Posts

आखिर क्या है upsc और कैसे बनते है इससे ias/ips upsckitaiyari.com

upsckitaiyari. com पर आपका हार्दिक स्वागत है। आज हम जानेगे आखिर upsc क्या हैं और और इससे कैसे ias ,ips,ifs, irs बनते है । बहुत से दोस्तों के मन में सवाल आ रहा होगा आखिर कैसे बनते है ,ias, ips, ifs, ।   दोस्तों upsc का फुल फॉर्म हैं union public service commission (संघ लोक सेवा आयोग) ,जो कि भारत सरकार का बनाया हुआ आयोग है । यह आयोग हर साल हर जिले में ias, ips पदों की नियुक्ति के लिए जगह निकालती है और इसका एक exam होता है जिसे cse यानि सिविल सर्विस एग्जामिनेशन (civil service examination) कहते है । अगर आप ये एग्जाम पास कर लेते है तो आप किसी जिले में  ias/ips/ifs के पद पर नियुक्त किये जाते है । Note-दोस्तों इस exam की तैयारी को हम सिविल सेवा की तैयारी, या upsc cse की तैयारी या ias की तैयारी कैह सकते है  अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि आखिर इसकी तैयारी कैसे करते है ? तो दोस्तों आप बिल्कुल परेशान मत होना हम आपके हर सवाल का जबाब देंगे  ।   तो आइये जानते है cse (civil service examination) के लिए आपकी क्या योग्यताएँ होनी चाहिये । 1.आपकी उम्र कम से कम 21 वर्ष